हरिद्वार , नवंबर 14 -- उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जवानों के बीच पहुंचकर परेड की सलामी ली। उन्होंने जवानों संग दौड़ लगाकर उनकी शारीरिक क्षमता और फिटनेस परखी। बढ़ती ठंड के मद्देनज़र उन्होंने जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया तथा फिटनेस के विभिन्न मंत्र भी साझा किए।

एसएसपी डोबाल ने टोलीवार ड्रिल कराते हुए अनुशासन और एकरूपता पर जोर दिया। ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परेड पुलिस अनुशासन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हर जवान को अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

परेड उपरांत एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पुलिस मैस, कैंटीन, कर्मचारी बैरिक, व्यायामशाला, बहुद्देशीय हॉल, परिवहन शाखा और क्वार्टर गार्ड शामिल रहे। उन्होंने जवानों की सुविधाओं से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने को भी निर्देशित किया।

परेड में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों सहित विभिन्न कार्यालयों के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित