हरिद्वार , जनवरी 09 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में स्वस्थ पुलिस, सुरक्षित समाज के संकल्प को साकार करते हुए एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस लाइन में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें 106 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की ब्लड प्रेशर (बीपी), शुगर तथा ईसीजी (ईसीजी) की निःशुल्क जांच की गई। समय रहते स्वास्थ्य परीक्षण होने से कई लोगों को आवश्यक परामर्श एवं सावधानियां अपनाने की सलाह भी दी गई।
कैलाश हॉस्पिटल, देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. निगम (जनरल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. यज्ञ (हृदय रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. पायल (आहार विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के संचालन में हेमंत त्यागी, विजेंद्र कंडारी, सागर एवं लवी का भी विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर निशा यादव, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन, जितेंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, प्रवीण आलोक, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरिद्वार, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस भारत सिंह रावत, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रवीण कुमार, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. यज्ञ ने सर्दियों के मौसम में संतुलित आहार अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अधिक घी एवं तैलीय भोजन से परहेज जरूरी है, क्योंकि इससे हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही ठंड से बचाव करते हुए गर्म पानी के अधिक सेवन की सलाह दी गई, जिससे मौसमी एवं अन्य बीमारियों से बचा जा सके।
स्वास्थ्य शिविर को लेकर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला और इस पहल की सराहना की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित