जयपुर , नवम्बर 08 -- राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा है कि पुलिस लाइन पुलिस व्यवस्था का अभिन्न अंग है जहां पुलिस कर्मी अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिताते हैं।
श्री शर्मा ने शनिवार को सभी जिलों के संचित निरीक्षकों और लाइन अधिकारियों की बैठक में कहा कि यह आवश्यक हो जाता है कि पुलिस लाइन साफ सुथरी और पुलिस परिवार को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो। उन्होंने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले की पुलिस लाइन में स्कूल, डिस्पेंसरी, जिम, लाइब्रेरी, कैंटीन, और मनोरंजन की आधारभूत व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी पुलिस लाइनों में लाइब्रेरी शुरु करने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही फेमिली वेलफेयर समितियों के गठन और सक्रियता के बारे में जानकारी लेते हुए इन्हे सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइनों के मैस, बैरक, शौचालय, भोजन की गुणवत्ता और मनोरंजन सुविधाओं का नियमित निरीक्षण करने पर बल दिया।
बैठक में सभी प्रतिभागियों से उनके जिलों में स्वास्थ्य जांच की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई एवं सभी को नियमित रूप से पुलिस लाइन में इस प्रकार के शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में मेंटल हेल्थ पर विस्तार से चर्चा की गई जिसे लेकर कार्य योजना बनाने और सभी पुलिस कर्मियों के हेल्थ चेकअप के साथ मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण पर भी बल दिया गया । दूर दराज के पुलिस कर्मियों को जयपुर में स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है, ताकि अन्य जिले के पुलिस कर्मियों को भी जयपुर में सुगमतापूर्वक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
श्री शर्मा ने प्रत्येक पुलिस लाईन में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस बल में आपसी सामंजस्य बढ़े तथा उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित