मोहाली , अक्टूबर 21 -- पंजाब में मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हांस ने कहा है कि राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस के कंधों पर टिकी है और पुलिस बल का अटूट समर्पण और उत्साह देश की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करता है।

श्री हांस ने पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर जिला प्रशासनिक परिसर एसएएस नगर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को यह दिवस 1959 में लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गश्त के दौरान शहीद हुए बहादुर सीआरपीएफ कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिन उन सभी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये। पिछले वर्ष 191 जवानों ने शहादत दी थी।

श्री हांस ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में असाधारण साहस दिखाया है। उग्रवाद के वर्षों में पंजाब पुलिस के कर्मियों ने शांति बहाली के लिए सर्वोच्च बलिदान दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त कोमल मित्तल ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्रहित में सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल हर संकट में अग्रिम पंक्ति में रहकर देश की सेवा करता है।

कार्यक्रम के दौरान श्री मित्तल और श्री हांस ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा गया। परेड की अगुवाई डीएसपी पृथ्वी सिंह चाहल ने की, जबकि शहीदों के नाम डीएसपी (मुख्यालय) हरसिमरत सिंह छेतरा ने पढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित