सहारनपुर , दिसंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के साथ मुठभेड़ में गौकशी का आरोपी शोएब घायल हो गया जबकि उसके साथी भूरा को भी धर दबोचा गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शोएब के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में करीब 16 मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित