शामली , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक लाख के ईनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नफीस को मार गिराया।
बदमाश की गोली से कांधला थाना प्रभारी भी बाल-बाल बच गए। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है, हालांकि नफीस का एक अन्य साथी भागने में कामयाब हो गया। मारे गए बदमाश पर बदमाश पर लूट, गैंगेस्टर, जानलेवा हमले व नकदी करेंसी सहित 34 मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कांधला की भभीसा चौकी पर पुलिस संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी तथा भागने लगे। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित