होशियारपुर , अक्टूबर 23 -- पंजाब में होशियारपुर जिले के गज्जर गांव के पास गुरुवार को एक पुलिस दल पर पर गोलीबारी करने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब माहिलपुर पुलिस थाने और सीआईए स्टाफ की संयुक्त टीम ने माहिलपुर थाने के अंतर्गत गज्जर गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों का पीछा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने पुलिस टीम पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस द्वारा चलायी गयी एक गोली केशव बावा नाम के एक आरोपी के दाहिने पैर में लगी, जबकि उसका पिता कृष्ण गोपाल बाल-बाल बच गया। दोनों टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं। घायल को उपचार के लिए होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री मलिक ने बताया कि माहिलपुर में एक आभूषण की दुकान पर 18 अक्टूबर को हुई गोलीबारी की घटना के बाद से पुलिस अलर्ट पर है। उन्होंने कहा, " हमें इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना मिली थी। उनका हुलिया माहिलपुर ज्वेलरी शॉप में हुई गोलीबारी में शामिल संदिग्धों से मिलता-जुलता था। हमारी टीम ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। सौभाग्य से, कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।"उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, तथा एक देशी हथियार और कारतूस मौके से बरामद किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित