मोहाली , नवंबर 26 -- पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी साज़िश नाकाम करते हुए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और एसएएस नगर पुलिस ने बुधवार अपराह्न डेरा बस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के चार गुर्गों को पकड़ लिया। आरोपियों से सात .32 कैलिबर पिस्तौल और 70 कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हाईवे के किनारे एक घर में छिपे आरोपियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में गैंग के दो सदस्य गोली लगने से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह ग्रुप अपने विदेश में रहने वाले हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहा था और ट्राइसिटी और पटियाला इलाके में टारगेटेड हमलों की योजना बना रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित