मानसा , अक्टूबर 31 -- पंजाब के मानसा में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मानसा में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि ये दोनों आरोपी 28 अक्टूबर को मानसा में एक कीटनाशक की दुकान पर की गयी गोलीबारी के लिए ज़िम्मेदार थे, जहां मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने दुकान पर गोलीबारी की थी। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, नौ कारतूस और छह खाली खोल बरामद किये हैं। संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पूरे पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाये रखने के अपने संकल्प पर अडिग है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित