जालंधर , अक्टूबर 22 -- पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार सुबह एक संक्षिप्त गोलीबारी की घटना के बाद मुख्य आरोपी मनकरण देओल सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान मनकरण देओल, जयवीर और सिमरजीत के रूप में हुई है, जो खूंखार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी हैं।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि रामा मंडी थाने में धारा 109, 351, 3(5) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक टीम ने सलेमपुर मसंदा के पास आरोपियों को उस समय रोक लिया, जब वे ज़िले से भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि खूंखार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ का करीबी सहयोगी बताया जाने वाला मनकरण देओल कई जघन्य अपराधों में वांछित था। उसकी आपराधिक संलिप्तता में जीआरपी जालंधर में दर्ज एफआईआर संख्या 32/25 और अमृतसर के छेहरटा पुलिस स्टेशन में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत दर्ज सनसनीखेज 'धर्मा' हत्याकांड शामिल है। कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक विदेशी निर्मित 9 मिमी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित