चमोली , नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के जिलों के सभी सीमावर्ती एवं प्रमुख प्रवेश बिंदुओं जैसे गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल रोड एवं गौचर पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया है।

चमोली पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवारने मंगलवार को कहा कि राज्य में विशेष रूप से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गयी है। श्री बद्रीनाथ धाम, गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर, जोशीमठ का नरसिंह मंदिर एवं आदि बद्री मंदिर परिसर में पुलिस बल द्वारा लगातार जांच की जा रही है।

बाबा बद्रीनाथ धाम में रात्रिकालीन शयन आरती के उपरांत मंदिर बंद होने के बाद यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से मंदिर परिसर के भीतर न रुके।

बम निरोधक दस्ता टीम भी बद्रीनाथ धाम पहुंच चुकी है और वहां सुरक्षा जांच का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही, सभी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की पुनः समीक्षा की गई है तथा दो अतिरिक्त डीएफएमडी नए रूप से स्थापित किए गए हैं।

यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा - जिसमें समय-समय पर स्थान एवं समय में परिवर्तन कर आकस्मिक जांच भी की जाएगी।

इस अभियान का उद्देश्य जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु जिले की सीमाओं में प्रवेश या आवाजाही न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित