श्रीनगर , अक्टूबर 21 -- कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बर्दी ने मंगलवार को यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सुरक्षा बल मौजूद थे। इसमें सैन्य एवं खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

बैठक के दौरान, उन्होंने घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए, रात के समय चेकिंग बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रियल टाइम निगरानी लागू की जाये। खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय पर निपटा जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक ने ज़ोर देकर कहा कि सभी बलों के बीच घनिष्ठ समन्वय और समन्वित अभियान बनाये रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलती सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आधुनिक रणनीतियां बनाना समय की मांग है।

बैठक के अंत में सभी सुरक्षा एजेंसियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा, अंतर-एजेंसी सहयोग को मजबूत किया जाएगा, तथा घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर सुरक्षा उपायों को बेहतर ढंग से लागू किया जायेगा।

सूत्रों के अनुसार, आईजीपी कश्मीर ने कहा कि शांति स्थापित करने के प्रयास केवल लोगों के सहयोग से ही टिकाऊ हो सकते हैं और पुलिस बल घाटी में शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित