नयी दिल्ली , नवम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में देश की सुरक्षा प्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। तीन दिन के सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्रों की अध्यक्षता के बाद श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचार पर विचारों के आदान-प्रदान का यह बेहतर मंच है।

श्री मोदी ने कहा ," रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन के पहले दिन देश की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रथाओं और नवाचार को साझा करने के लिए यह एक अच्छा मंच है। "उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस सम्मेलन का उदघाटन किया था और बाकी बचे दो दिन प्रधानमंत्री सम्मेलन के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। वह उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित भी करेंगे।

सम्मेलन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक हिस्सा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित