नोएडा , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में जुम्मे की नमाज को पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच सकुशल संपन्न कराया।

बताया जाता है कि पुलिस ने एहतियातन गुरुवार रात से ही क्षेत्र में गश्त एवं तलाश अभियान को तेज कर दिया था। यही वजह है कि शुक्रवार की सुबह मस्जिदों में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से निपट गयी। इस दौरान मस्जिद के आस पास भारी संख्या में पीएसी पुलिस बल तैनात थे।

बरेली विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम। नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पर डीसीपी समेत कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, तकनीकी सर्विलांस और साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ उपद्रव करने वालो सहित सभी सेंसिटिव जोन पर रखी जा रही थी। कड़ी नजर संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात।

जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों के सम्भ्रांत जिम्मेदारों संरक्षकों एवं अधिकारियों से संपर्क किया गया है। उनके साथ मीटिंग की गई है, जितने भी धर्म गुरु हैं उन सभी से संवाद कर के आपसी सौहार्द के साथ सभी धार्मिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित