उदयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौर ने शुक्रवार को बताया कि उदयपुर- केलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को सात घंटे अवरुद्ध कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन ने बार-बार ग्रामीणों को राजमार्ग खोलने के निर्देश दिये, लेकिन ग्रामीणों के अड़े रहने पर पुलिस ने उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस पर ग्रामीणों ने पहाड़ी पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये।

श्री राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने, राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने और शव के सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने में बाधा डालने जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित