भरतपुर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव करके सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप मेंं पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 20 अक्टूबर को भीमनगर तिराहे पर गाँव सेऊपुरा (थाना गढीबाजना) के करीब करीब दो सौ महिला-पुरुषों ने अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था। इस दौरान मार्ग पर यातायात रुक गया और वाहनों की दो किलोमीटर लंबी कतार लग गईं, जिसमें एम्बुलेंस भी फँस गई।
पुलिस ने ने मौके पर आकर मार्ग खुलवाना चाहा तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके 26 महिला और पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित