सीहोर , जनवरी 4 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले अंतर्गत रेहटी थाना पुलिस ने पत्थरों से युवक की हत्या के मामले में महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह मामला नए साल में जिले की पहली हत्या का था, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तेजी से सुलझा लिया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 3 जनवरी को फरियादी कमलेश पिता नब्बूलाल करोंची, जाति गोंड, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम ढाबा, थाना रेहटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 जनवरी की शाम करीब 6.30 बजे उसके भाई रोहित करोंची पिता नब्बूलाल करोंची की राहुल उईके निवासी ग्राम तजपुरा ने सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राहुल उईके ग्राम चकल्दी में देखा गया है। इस पर उप निरीक्षक महेश सिंह धुर्वे पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी राहुल उईके पिता भागचंद उईके, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम तजपुरा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी मिथुन बारिवा के साथ मिलकर मरियाडो के जंगल में घटना के दौरान पहनी जैकेट और पजामा जला दिए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मरियाडो के जंगल से जले हुए जैकेट के बटन और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर को विधिवत पंचनामा बनाकर जब्त किया। इसके बाद आरोपी राहुल उईके के साथी मिथुन बारिवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित