उमरिया , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद पुलिस ने शनिवार को 158.51 लीटर अवैध शराब के साथ तीन युवकों को हिरासत में लिया।

नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्दु शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 158.51 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग 96 हजार 220 रुपए है, बरामद की गई।

पुलिस ने इस मामले में धर्मेन्द्र सिंह, अब्दुल वसीम खान और पंकज सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित