अलवर, अगस्त 26 -- राजस्थान में भिवाड़ी जिला पुलिस ने बरामद किये गये 110 मोबाइल फोन शुक्रवार को उनके मालिकों को सौंप दिये। इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने शुक्रवार को बताया कि साइबर अपराधों के खिलाफ एक विशेष अभियान 'मेरी पुलिस मेरा अभिमान' चलाया गया है। इस अभियान के तहत भिवाड़ी की साइबर शाखा द्वारा तकनीकी विश्लेषण करके ये गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए। इन बरामद मोबाइल फोन को आज उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने पोर्टल से प्राप्त डेटा का गहन तकनीकी विश्लेषण करके मोबाइलों के स्थान की पहचान की और उसके बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली एनसीआर से इन मोबाइल को ढूंढ़कर बरामद किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित