कोण्डागांव , नवंबर 05 -- छत्तीसगढ़ में जिला कोण्डागांव पुलिस ने हत्या के नियत से पिता पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना माकड़ी क्षेत्र के ओटेण्डा प्लाटपारा गांव की है।

मामले के अनुसार, 04 नवंबर की शाम प्रार्थी बैजनाथ नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई संतुराम नेताम आए दिन शराब के नशे में माता-पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। शाम करीब छह बजे जब पिता काशीराम नेताम बैल चराकर घर लौटे और रिश्तेदार गुड्डू मरकाम के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी संतुराम ने उन्हें रोक लिया और हाथ में रखी चौखटनुमा लकड़ी से सिर, पैर और हाथ पर जोरदार वार किया।

हमले में काशीराम नेताम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर किया।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के निर्देश और अति. पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

विवेचना के दौरान आरोपी संतुराम नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित