जम्मू , अक्टूबर 19 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने दो अलग-अलग हत्या के मामलों को सुलझाते हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों और म्यांमार के नागरिक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोगिंदर सिंह के अनुसार, पहली घटना नौ अक्टूबर को मीरान साहिब इलाके में हुई, जहां नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति पर मामूली विवाद के दौरान हमला किया गया और उसकी मौत हो गई।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तनवीर सिंह और उसके भाई बोबनीत सिंह को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया। बाद में जांच के दौरान उनके पिता रणजीत सिंह, मां अमृत कौर और बहन कंवल प्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार दूसरी हत्या एक युवा लड़के की नृशंस हत्या से संबंधित थी, जिसका शव 10 अक्टूबर को संजुवान-गाजियाबाद (बथंडी) क्षेत्र से बरामद किया गया था। मृतक की पहचान मुहम्मद जुबैर के रूप में हुई थी।

एसएसपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि शुरुआती जाँच में लड़के के पिता अब्दुल गफूर को शक था कि इस घटना में म्यांमार निवासी मंसूर आलम का हाथ हो सकता है। मंसूर आलम ने कुछ महीने पहले अब्दुल गफूर की बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने परिवार को धमकी दी थी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित