वाराणसी , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक मेले में गुम हुए दो बच्चों को ढूंढकर उनकी मां को सौंप दिए।
पीड़िता काजल पत्नी शिवा, निवासिनी फुलवरिया ने कैंट थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसके दोनों बच्चे ऋषि (3) तथा लाड़ो (4) मेले की भीड़ में कहीं खो गए हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने तत्काल उपनिरीक्षक शांतनु मिश्रा, कांस्टेबल प्रशांत तथा महिला हेड कांस्टेबल संध्या तिवारी को खोजबीन के लिए रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने सदर बाजार के घने मेले में तेजी से तलाशी अभियान चलाया और महज कुछ ही मिनटों में दोनों मासूमों को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चों को थाने लाकर उनकी मां काजल को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित