दंतेवाड़ा , नवंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गीदम पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है।

यह जानकारी पत्रकारों को आज दी गई है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर और आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गोविन्द दीवान के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने 11 नवंबर को गीदम क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ब्रेथ एनालाइज़र मशीन की मदद से कई वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान एक ट्रक चालक सुनील कुमार उइके, निवासी साकरा (थाना बालोद, जिला बालोद), शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित