बस्तर , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में थाना दरभा क्षेत्र में पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए दुर्लभ एवं संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन को बरामद किया है।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी दरभा के निर्देश पर उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा की गई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम तीरथगढ़ के तिराहा चौक के पास सुबह नौ बजे से एमसीपी के तहत संदिग्ध वाहनों की जांच तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान दोपहर करीब 12.40 बजे कुटुम्बसर से तीरथगढ़ की ओर आ रहे स्कॉर्पियो वाहन को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर चालक ने लगभग 50 मीटर पहले ही वाहन को धीमा कर बंद कर दिया। वाहन में सवार चार अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गए। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वाहन की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान वाहन से एक भूरे रंग का विलुप्तप्राय दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन तथा एक बैग में अन्य सामान बरामद किया गया। मौके पर ही गवाहों के समक्ष तलाशी एवं बरामदगी पंचनामा तैयार कर वन्य प्राणी और वाहन को विधिवत जब्त किया गया। जब्त स्कॉर्पियो की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है।
फरार आरोपियों द्वारा किए गए इस अपराध को गंभीर मानते हुए मौके पर ही बिना नंबर की देहाती नालसी कायम की गई।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित