श्रीनगर , जनवरी 28 -- जम्मू- कश्मीर में गंदेरबल जिले के सोनमर्ग पर्यटन रिज़ॉर्ट में हिमस्खलन के एक दिन बाद पुलिस ने आम जनता, पर्यटकों और वाहन चालकों को हिमस्खलन वाले इलाकों में जाने या रुकने से बचने की सख्त सलाह दी है।
पुलिस के अनुसार हिमस्खलन मंगलवार रात करीब 10:15 बजे सोनमर्ग में नए ट्रक यार्ड के पास हुआ। भारी बर्फ खिसकने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें बर्फ आसपास की इमारतों को अपनी चपेट में लेती दिख रही थी। हिमसखलन का असर हालांकि कम हुआ तथा किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।
घटना के तुरंत बाद एक पुलिस टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंची। गंदेरबल पुलिस ने बुधवार को परामर्श जारी करते हुए लोगों से संवेदनशील इलाकों में बेवजह घूमने से बचने की अपील की। पुलिस ने कहा, "हिमपात का खतरा बहुत ज़्यादा है, और ऐसे इलाकों में बेवजह घूमने से गंभीर खतरा हो सकता है।" उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे आधिकारिक परामर्श का सख्ती से पालन करें, स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें, और सोनमर्ग एक्सिस और आस-पास के इलाकों में यात्रा करते समय सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
श्रीनगर के मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही परामर्श जारी कर बर्फ़ से ढके ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से ढलान वाले और हिमपात वाले इलाकों में न जाने को कहा है। पिछले एक हफ़्ते में लंबे समय तक सूखे के बाद कश्मीर में दो बार भारी हिमपात हुआ है।मंगलवार को हुई ताज़ा बर्फ़बारी से घाटी के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित