जालंधर, अक्टूबर 14 -- त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित गैरकानूनी गतिविधि को रोकने और जन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को सिटी और कैंट रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष कासो (घेराबंदी और तलाशी अभियान) चलाया।
पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने बताया कि इस अभियान के लिए कुल 110 पुलिसकर्मियों को कई टीमों में तैनात किया गया था। इस अभियान में तोड़फोड़-रोधी टीमों, दंगा-रोधी पुलिस, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की भी सक्रिय भागीदारी रही।
उन्होंने कहा कि गहन जांच के लिए मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड स्कैनर जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। अभियान के दौरान, संदिग्ध व्यक्तियों के अपराध रिकॉर्ड की जांच के लिए पीएआइएस ऐप का इस्तेमाल किया गया। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा जांच के तहत, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, यात्रियों के सामान की जांच और रेलवे स्टेशनों के भीतर दुकानों की जांच की गयी। पार्किंग क्षेत्रों और आसपास के इलाकों की भी गहन तलाशी ली गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित