भरतपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत होने पर उसे बिना पीहर पक्ष को सूचित किये अंतिम संस्कार के लिये बयाना थाना क्षेत्र के पिदावली गांव ले जाने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार रुकवाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतका विवाहिता प्रियंका (33) के पिता ओमप्रकाश ने अपनी पुत्री के पति आकाश फौजदार और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस पीदावली गांव पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवाकर शव भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री की मौत होने पर उन्हें सूचना नहीं दी गयी और शव बयाना के पिदावली गांव ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार करने की कार्रवाई की जा रही थी। इस पर पुलिस को सूचित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित