हरिद्वार , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड में हरिद्धार पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने के बावजूद थाने नहीं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर कल देर रात नोटिस चस्पा कर दिया है।
पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो मामले में दर्ज मुकदमे के चलते पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक नोटिस के बावजूद शनिवार को बहादराबाद थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर देर रात नोटिस चस्पा कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि सुरेश राठौर थाने में पेश नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पूर्व विधायक ने पुलिस से बातचीत में शहर से बाहर होने की बात कही है और रविवार तक हरिद्वार लौटने का दावा किया है।
इस मामले में दूसरी नामजद आरोपी अभिनेत्री उर्मिला सनावर को भी जल्द ही नोटिस थमाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सहारनपुर पुलिस से प्रक्रिया शुरू की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित