हमीरपुर , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास का ताला तोडकर सर्च आपरेशन किया।

पुलिस के मुताबिक 13 दिन पहले राठ कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान के पैट्रोल पंप पर रुपए के लेनदेन में विवाद हो गया था। जिस पर पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई थी। पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर कर पुलिस पर भाई को लापता करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार देर शाम सीओ ने भारी पुलिस के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप स्थित आवास पर दबिश देकर ताला तोडने के बाद तलाशी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित