बेंगलुरु , जनवरी 02 -- कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार रात बेल्लारी में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद पांच निजी हथियार जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) आर हितेंद्र ने शुक्रवार को पुष्टि करते हुए बताया कि शामिल बंदूकधारियों में से एक की गोली लगने से युवक की मौत होने के बाद और एक स्वतः संज्ञान मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने मीडिया से कहा, "सभी पांच बंदूकें आपराधिक जांच के लिए भेजी जाएंगी ताकि यह पता चल सके कि किस हथियार से जानलेवा गोली चलाई गई थी। एक आंतरिक जांच भी चल रही है।"बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंडारू ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोली पुलिस के हथियार से नहीं बल्कि एक निजी हथियार से चलाई गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि चार मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक हत्या का मामला, एक हत्या की कोशिश का मामला, एक अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला और दंगे से संबंधित पुलिस का एक स्वतः संज्ञान मामला शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित