हरिद्वार , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने पर उसे जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार तुषार निवासी विवेक विहार, ज्वालापुर हरिद्वार अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से लगातार खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था। इस दौरान वह साइलेंसर में छेड़छाड़ कर तेज धमाके जैसी आवाजें निकाल रहा था, जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों में भय और परेशानी का माहौल बन गया।

पुलिस को शिकायत मिलते ही ज्वालापुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और उसकी मोटरसाइकिल को मौके पर ही मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में सीज कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें सड़क सुरक्षा और जनशांति के लिए खतरनाक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित