श्रीनगर , दिसंबर 12 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को उन गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जो खरीद फरोख्त के बाद मालिकाना हक के ज़रूरी कागजातों के स्थानांतरण के बिना चल रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई पिछले महीने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट के बाद हुई चिंताओं के बाद शुरू की गई है। विस्फोट में इस्तेमाल की गई गाड़ी के कागजातों में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई थीं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी बड़े ज़िलों अनंतनाग, गंदेरबल, शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, सोपोर और अवंतीपोरा में खास जंक्शनों, नाका चौकी और व्यस्त सड़कों पर जांच तेज़ कर दी। यह कार्रवाई उन गाड़ियों पर फोकस थी जो बिना मालिकाना हक के कागजातों के रिकॉर्ड के चल रही थीं, जिन पर केन्द्र शासित प्रदेश के बाहर के रजिस्ट्रेशन नंबर थे, और जो बिना वैध दस्तावेजों के चल रही थीं। इस कदम का मकसद उन कमियों को दूर करना है जिनसे अपंजीकृत या बिना स्थानांतरण गाड़ियों का गलत इस्तेमाल होता है।

पुलिस ने सोपोर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पूरे ज़िले में अभियान चलाया, जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई गाड़ियों को ज़ब्त किया गया और चालान किया गया। सड़क इस्तेमाल करने वालों में अनुशासन लाने के लिए इस बात पर खास ज़ोर दिया गया कि कानून लागू करने का तरीका ज़मीन पर दिखे और महसूस हो। अवंतिपोरा पुलिस ने कई गाड़ियां ज़ब्त कीं जो बिना कागजातों के स्थानांतरण रिकॉर्ड के चल रही थीं अनंतनाग में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई, जहां कई नाका चौकी पर टीमों ने बिना सही कागज़ात वाली गाड़ियों को ज़ब्त कर लिया। पुलिस ने दोहराया कि अपडेट न किए गए रिकॉर्ड से प्रशासनिक कमियां और सुरक्षा की कमज़ोरियां पैदा होती हैं।गंदेरबल में पुलिस और मोटर व्हीकल विभाग की संयुक्त टीमों ने प्रदेश के बाहर के रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों की खास जांच की। प्रदेश में में ओनरशिप के ज़रूरी कागजातों के स्थानांतरण के बिना चल रही कई गाड़ियों को ज़ब्त कर लिया गया, और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की गई।

इसी तरह प्रदेश के कई स्थानों पर इस तरह की कार्रवाई की गयी है।

पुलिस ने सभी गाड़ी मालिकों से कहा है कि गाड़ी खरीदने के तुरंत बाद मालिकाना हक स्थानांतरण की औपचारिकताएं पूरी करें और पक्का करें कि सभी कागजात वैध हों। उन्होंने कहा कि घाटी भर में यह अभियान सड़क सुरक्षा को मज़बूत करने, जवाबदेही सुधारने और कागजातों में गड़बड़ियों को खत्म करने की बड़ी कोशिशों के तहत जारी रहेगी, जिनसे सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित