भीलवाड़ा, सितम्बर 25 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप से 10 कुंतल 81 किलो डोडा चूरा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कल रात पुलिस दल ने रायपुर गौशाला के पास नाकाबंदी करके एक कार को रोका तो उसका चालक कार छोड़कर फरार हो गया। उसके पीछे आ रही पिकअप को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन को कच्चे रास्ते की ओर ले गया और पीछा करने पर वह भी वाहन छोड़कर जंगल में भाग गया।
उन्होंने बताया कि पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक कट्टों में भरा 10 कुंतल 81 किलो डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने पिकअप और क्रेटा दोनों जब्त करके मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित