जशपुर , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले में महीनों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोपी की पहचान इफ्तिखार आलम (35) के रूप में हुयी है। उसे गुरुवार को उसके गृह गांव साईं टांगर टोली से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यह मामला थाना कुनकुरी अंतर्गत ग्राम पंडरी पानी का है। जहाँ पिछले 30 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टाटा सुमो वाहन में चार गौ वंशों को बेरहमी से बांधकर रखा गया है। मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों पशुओं को मुक्त कराया और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया। इसके बाद वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें इफ्तिखार आलम भी शामिल था।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जब्त किया गया वाहन उसी का था और वह इसे गौ तस्करी के लिए अपने दो साथियों को उपलब्ध करा चुका है, जो अभी तक फरार हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान के आधार पर अन्य फरार आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर कहा, "गौ वंशों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीम शेष फरार आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।"आरोपी के खिलाफा थाना कुनकुरी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित