जम्मू , अक्टूबर 16 -- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अवैध खनन और खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 11 वाहनों को जब्त किया है। जब्त वाहनों में चार डम्पर और सात ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुंछ जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान के दौरान अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई ठिकानों पर जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुंछ पुलिस थाने ने तीन डम्पर और सात ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त कीं जो बिना किसी वैध परमिट या दस्तावेजों के खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरसाई थाना पुलिस ने भी इसी तरह की अवैध गतिविधि में शामिल एक डम्पर को जब्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित