पौड़ी , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड के पौड़ी में पुलिस ने साइबर ठगी की एक घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को रकम वापस दिला कर उसे आर्थिक राहत दिलायी है।

एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पाबौ निवासी प्रियंका रावत द्वारा साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन चरणों में ट्रांसफर की गई रकम को ट्रैक कर 88,000 वापस दिलवाए।

उन्होंने बताया कि मामला 17 मई 2025 का है। पीड़िता ने कोतवाली पौड़ी में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उनके पिता का परिचित बताकर परिजन के अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाया और तत्काल आर्थिक मदद मांगी। विश्वास में आकर पीड़िता ने बताए गए नंबर पर पेटीएम के माध्यम से 99,500 भेज दिए। बाद में जानकारी मिलने पर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया।

श्री सर्वेश पंवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान श्रीनगर स्थित साइबर सेल टीम ने बैंक खातों की जांच, लेन-देन की तकनीकी पड़ताल और लगातार मॉनिटरिंग के आधार पर पता लगाया कि रकम तीन बार में ट्रांसफर की गई थी। तेज़ी से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप टीम ने 88,000 की राशि ब्लॉक कर पीड़िता के खाते में सुरक्षित वापस करा दिए।

धनराशि वापस मिलने पर पीड़िता ने पौड़ी पुलिस और साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित