श्रीगंगानगर , नवंबर 18 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने तस्करी और नशीले पदार्थ के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए मंगलवार को दो खंडहरनुमा मकानों काे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में शिवालिक कॉलोनी द्वितीय के नजदीक दो सुनसान और उजाड़ मकान थे, जो आसपास की कॉलोनियों के निवासियों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इन मकानों में नशेड़ी आते थे। पुलिस ने मकान मालिक की अनुमति से दोनों मकानों को जमींदोज कर दिया1उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव लालपुरा ओडान में की गई, जहां तस्कर सुरेश कुमार उर्फ बबलू के मकान को फ्रीज किया गया। सुरेश कुमार के खिलाफ नशा तस्करी के सूरतगढ़ के सदर, हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा और बीकानेर जिले के छतरगढ़ थानों में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश ने नशा तस्करी से कमाई गई अवैध आय से अपने पिता के भूखंड पर यह मकान बनवाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित