अंबिकापुर , दिसंबर 06 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मे एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने नकली सिगरेट सप्लाई करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। नामी कंपनी के पैकेट में नकली सिगरेट बेचने की शिकायत के बाद पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड स्थित निवास में छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दो पिकअप में भरी गोल्ड फ्लेक, फ्लेग और लिबर्टी, इंडीमिट ब्रांड की बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद की गई है।

आईटीसी कंपनी नई दिल्ली के अधिकारी सदानंद मिश्रा ने लंबे समय से अंबिकापुर में नकली सिगरेट की बिक्री की शिकायत दर्ज कर रखी थी। बताया गया कि पिछले एक वर्ष से कंपनी के अधिकारी बाजार में नजर बनाए हुए थे। जांच के बाद मिश्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कॉपीराइट्स एक्ट संशोधित अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल के खिलाफ प्राथमिकी कायम की है।

कोतवाली थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि आरोपियों द्वारा नामी कंपनियों की सिगरेट का डुप्लीकेट मटेरियल तैयार कर सप्लाई करने की पुष्टि हुई है। इसी आधार पर आरोपी पर धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि कपिल मित्तल के खिलाफ रामानुजगंज थाने में भी इसी तरह का एक अन्य मामला दर्ज है।

पुलिस अब बरामद माल की मात्रा, सप्लाई चैन और इससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित