जगदलपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ में जगदलपुर जिले के थाना नगरनार क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 46.375 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 4,60,000 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शोएब (24) निवासी बीजनौर, उत्तर प्रदेश और मुर्शीद (35) निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से गांजा से भरे 60 पैकेट, हुंडई सेंट्रो कार, दो मोबाइल फोन और 2,100 रुपये नकदी जब्त की है। कुल जब्त सामान की कीमत 7,72,100 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में थाना प्रभारी संतोष सिंह की अगुआई में गठित विशेष टीम को मुखबिर सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर जगदलपुर की ओर आ रहे हैं। इस पर टीम ने ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका एनएच-63 पर नाकाबंदी कर दी।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने गांजा को कार के पीछे की सीट के नीचे, कार के निचले हिस्से में बनाए गए गोपनीय चेंबर और बैक लाइट के अंदर छिपा रखा था। आरोपी उड़ीसा से गांजा लोड कर मेरठ, उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित