हरिद्धार , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड में हरिद्धार पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे दो किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की बाज़ार कीमत लगभग 1,00,000 आंकी गई है।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपदभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने नियमित संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति जांच , शांतिभंग रोकथाम और अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक ने तेज गति से वाहन को पीछे की ओर मोड़ने का प्रयास किया, जिससे उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित