नयी दिल्ली, मई 25 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस की शास्त्री पार्क थाना टीम ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन झपटे गए मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त की है।
उपायुक्त आशीष मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि 24 मई को गौतमपुरी, न्यू उस्मानपुर निवासी अंजर अंसारी (27) ने शिकायत दी थी कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज से डीडीए पार्क की ओर जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट लिया और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना शास्त्री पार्क में मामला दर्ज किया गया और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी व स्थानीय सूत्रों की मदद से दोनों आरोपियों न्यू सीलमपुर शाहरुख (31) और नाज़िम (26) को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी में तीन चोरी के मोबाइल और एक चोरी की स्कूटी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात स्वीकारने के साथ अन्य मामलों में भी संलिप्तता कबूल की।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नाज़िम पहले भी तीन लूट से जुड़े मामलों में शामिल रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित