सुकमा , दिसंबर 05 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा जिला मुख्यालय सुकमा में गुरुवार रात दुर्गा ज्वेलर्स में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने सिर्फ तीन घंटे में सुलझाकर पूरी साजिश को नाकाम करते हुए तीनों आरोपियों को हथियार, मोटरसाइकिल, मोबाइल और लूटे गए 12.08 लाख रुपये के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार सुकमा निवासी अंकित (18) इस लूटकांड का मास्टरमाइंड था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात की पूरी योजना इसी ने बनायी थी। अंकित ने मध्यप्रदेश के भिंड जिले से अपने साथी कोमल सिंह और आर्यन रैपुरिया को बुलाया। दोनों एक दिसंबर को सुकमा पहुंचे और अंकित के किराए के कमरे में रुके थे।

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने दुकान की तीन दिनों तक रेकी की। दुकान खुलने-बंद होने का समय, भीड़, सुरक्षा और पुलिस मूवमेंट जैसे सभी बिंदुओं पर नजर रखकर पूरी प्लानिंग तैयार की गई। योजना के अनुसार वारदात वाले दिन रात 8:30 बजे अंकित दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर पुलिस मूवमेंट देख रहा था, जबकि उसके दोनों साथी पिस्टल और चाकू लेकर दुकान में दाखिल हुए। दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जिससे पुलिस को अन्य दो आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।

पुलिस ने तीनों आरोपियों से 12.08 लाख के आभूषण, एक पिस्टल, एक चाकू, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान कोमल सिंह (22), आर्यन रैपुरिया (24) दोनों निवासी भिंड, मध्यप्रदेश और अंकित राय उर्फ अंकित सरकार निवासी कुम्हाररास, सुकमा के रूप में हुई है। तीनों पर बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित