बैतूल, सितंबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राली चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई ट्राली बरामद कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आमला के चौकी बोडखी के ग्राम हसलपुर निवासी तुलसीराम पवार ने 27 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 जुलाई की रात उनके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली की ट्राली अज्ञात लोग चुरा ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के उपरांत पुलिस ने बजरवाड़ा निवासी कमलेश उईके (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ में कमलेश ने अपने साथी गुड्डु नर्रे के साथ मिलकर ट्राली चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी गई ट्राली को बरामद कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित