देहरादून , नवंबर 05 -- उत्तराखंड में देहरादून पुलिस में विकास नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में चोरी की गई करीब पांच लाख मूल्य की ज्वेलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है।

देहरादून पुलिस के अनुसार तीन नवंबर को बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर देहरादून ने कोतवाली विकास नगर में एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि वह दो नवंबर को अपने परिवार के साथ एक परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने रुड़की गए थे, और देर रात घर वापस आकर सो गए।

तीन नवंबर को सुबह जब वह उठे तो देखा कि किसी अज्ञात चोर ने उनकी अलमारी में रखी ज्वेलरी चुरा ली है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर कोतवाली विकास नगर ने पुलिस टीम गठित की और घटनास्थल के आसपास निरीक्षण करके सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला साथ ही ऐसी घटनाओं में शामिल रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर उनका भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया।

पुलिस ने आज जांच के दौरान आरोपी को सेंट अरण्य पब्लिक स्कूल के बाग के पास से दानिश उर्फ भोलू पुत्र रशीद निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक वारदातों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लूट ,चोरी , मादक पदार्थों की तस्करी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों के नौ मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित