खैरागढ़/छुईखदान/गंडई , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ में ठेलकाडीह पुलिस ने चोरी के एक मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

थाना ठेलकाडीह के अनुसार ग्राम महरूमकला निवासी दिलीप पारख (50) ने 02 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए खरीदे गए 17 क्विंटल लोहे के सरिये में से 5 बंडल (लगभग 3.50 क्विंटल, मूल्य Rs.17,500) गायब पाए। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही पीलेश्वर उर्फ पीलू वर्मा (22) और मुकेश वर्मा(27) ने चोरी का सरिया अपने घर के बाड़ी में छुपा रखा है।

हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर दो बंडल सरिया (वजन 140 किलोग्राम, मूल्य Rs.7,000) बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि बाकी के तीन बंडल सरिया उन्होंने कबाड़ी को बेच दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित