कोण्डागांव , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में कोण्डागांव के थाना अनंतपुर पुलिस ने मंगलवार को मालगांव साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर ग्रामीणों को अपराध रोकथाम, यातायात नियमों और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
पुलिस की यह पहल जिले में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान और अभिव्यक्ति ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार का हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं से जुड़े अपराध, बाल अपराध, लैंगिक अपराध, नए कानूनों और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान की महत्ता बताते हुए नशा से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज मिली जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी। अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी साझा न करने, अज्ञात व्हाट्सऐप कॉल रिसीव न करने, लॉटरी और गिफ्ट के नाम पर होने वाले ऑनलाइन धोखे से बचने की जानकारी दी गई।
पुलिस ने बताया कि यदि किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साथ ही गांव में किसी अनजान व्यक्ति के आने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया।
यातायात नियमों को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पुलिस ने वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और परमिट साथ रखने की सलाह दी। दोपहिया वाहनों में हेलमेट और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना अनंतपुर क्षेत्र में लगातार भ्रमण, किरायेदार सत्यापन और मुसाफिरों की जांच की जा रही है। अब तक 72 किरायेदारों का सत्यापन किया जा चुका है, जबकि बाहर से आने वाले मुसाफिरों और फेरी वालों को जांच कर मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित