हरिद्वार , नवंबर 09 -- उत्तराखंड के हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार स्कूल-कॉलेजों के बाहर अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सत्यापन एवं चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली मंगलौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस टीम ने रविवार को चौकी नारसन क्षेत्र में गश्त व वाहन जांच के दौरान चार मोटरसाइकिलों को सीज किया। जांच में पाया गया कि सभी मोटरसाइकिलें बिना नंबर प्लेट के चल रही थीं तथा कई में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाए गए थे। पुलिस के अनुसार, यह न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण मानकों का भी गंभीर हनन है।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे वाहन अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा पहचान छिपाने या आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त किए जाते हैं। पुलिस ने जब्त की गई मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं में सीज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

पुलिस का अभियान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित