जगदलपुर , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ में बस्तर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के अपने अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना बोधघाट क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आराेपी से 80.4 ग्राम वजन के 120 नशीले ट्रामोडोल कैप्सूल जब्त किए गए, जिनका बाजार मूल्य लगभग छह लाख 43 हजार 200 रुपये आंका गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पशुपति नाथ ठाकुर (35), निवासी संजय मार्केट, जगदलपुर के रूप में हुई है।

बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को दोपहर में मिली सूचना के आधार पर एक विशेष टीम ने आड़ावाल से जगदलपुर आने वाले मार्ग में घेराबंदी कर आरोपी को उसकी मोटरसाइकिल के साथ ही पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से प्रतिबंधित ट्रामोडोल कैप्सूल के 15 पैकेट बरामद हुए।

पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया, "नशा मुक्ति अभियान और अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। यह गिरफ्तारी हमारी सूचना तंत्र और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।" आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर माननीय विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व वाली टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित