सूरजपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ में सूरजपुर के गंगोटी गांव में पुलिस ने चार जुआरों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गंगोटी में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और तत्काल ग्राम गंगोटी की घेराबंदी की गई।
एसएसपी कार्यालय की ओर से बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, घेराबंदी के दौरान पुलिस ने मौके पर ही जुआ खेल रहे चार जुआरियों जगदीश प्रसाद (48) पिता रामनारायण साहू , ग्राम पोड़ी थाना रामानुजनगर, पूरन प्रसाद (35) पिता धनराज ग्राम गंगोटी चौकी बसदेई, संजय साहू (43) पिता परन राम ग्राम मांजा थाना रामानुजनगर और सूरज साहू (32) पिता राम संजीवन ग्राम बांसापारा चौकी बसदेई को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
मौके से जुआ फड़ एवं जुआरियों के पास से 9,100 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा जुआ खेलने में उपयोग हो रहे चार मोबाइल फोन तथा चार मोटरसाइकिल, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,99,100 रुपये आंकी गई है, को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक जुआरी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों में शामिल थे, जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित