शहडोल , जनवरी 9 -- शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना पुलिस ने कल शाम चूंदी नदी चौपड़ा के पास कार्रवाई करते हुए एक कार से तीन पैकेट में कुल 3 किलो 40 ग्राम गांजा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार घटना के समय कार में सवार तीन आरोपियों में से दो आरोपी सचिन द्विवेदी और आलोक केवट पुलिस को देखते ही जंगल की ओर फरार हो गए, जबकि अंचल शर्मा और दीपक चतुर्वेदी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मौके से 40 हजार रुपये नकद, एक बाइक तथा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित